मुफस्सिल थानान्तर्गत हत्या के कांड में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक-14.11.24 को मुफस्सिल थाना को हत्या के संबंध में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसके आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या-681/24,दिनांक-14.11. 24, धारा-103(1)/238/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका हैं। पुनः इसी क्रम में 01 अप्राथमिकी अभियुक्त रामेश्वर राय को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
रामेश्वर राय, पिता-शमरु राय, साकिन डुमरिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :
थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।












