काण्ड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर DIU टीम एवं गोरियाकोठी थाना पुलिस के संयुक्त कारवाई द्वारा अपहृत को सकुशल डुमरिया घाट थाना, पूर्वी चंपारण से बरामद किया गया ।
दिनांक 04.09.25 को अजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा गोरियाकोठी थाना में लिखित सुचना दिया गया की उनका एकलौता पुत्र पंकज सिंह उर्फ गोल्डन सिंह उम्र 27 वर्ष है, जो घर से गोरखपुर दवाखाना के लिए दवा लेन के लिए गया था। गोरखपुर से घर वापस लौटने के क्रम में सिवान रेलवे स्टेशन से गायब होने की सुचना प्राप्त हुआ | इस सुचना से पुलिस अधीक्षक महोदय, सिवान को अवगत कराते हुए गोरियाकोठी थाना काण्ड संख्या 299/25 दि० 05.09.25 दर्ज किया गया एवं अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय, सिवान द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में जिला आसुचना ईकाई (DIU) टीम, गोरियाकोठी थाना प्रभारी, पु० अ० नि० सविता कुमारी व गोरियाकोठी थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया । इस छापामारी टीम द्वारा अपहृत को डुमरिया घाट थाना पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से दिनांक 05.09.25 को बरामद किया गया। बरामद अपहृत का नाम व पता :- 1. पंकज सिंह उम्र 27 वर्ष पिता अजय कुमार सिंह सा० गोरियाकोठी थाना गोरियाकोठी जिला सिवान छापामारी टीम में शामिल सदस्य :-
- गोरिया कोठी थाना प्रभारी मनीष कुमार
- जिला आसूचना ईकाई (DIU) टीम
- पु० अ० नि० सविता कुमारी
- परि० पु० अ० नि० अंगूरी खातून
- गोरियाकोठी थाना सशस्त्र बल











