बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाई गांव प्रेम प्रसंग को लेकर हुए हुई चाकू बाजी में एक की मौत, दो गंभीर रूप घायल हो गए
बड़हरिया से परमानन्द पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के हथिगाई गांव में गत सोमवार की रात 8बजे के लगभग एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर हुई चाकू बाजी में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र दीपक कुमार और दूसरे पक्ष से शंकर चौहान का पुत्र राजू चौहान और बिट्टू चौहान है। जिसमें दीपक कुमार की मौत ईलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम हो गई। घटना के संबंध मे गंभीर रूप से घायल बिट्टू कुमार ने बताया कि गांव की ही एक युवती को लेकर पहले से ही दीपक कुमार के साथ विवाद चल रहा था। घटना की रात दीपक कुमार से विवाद शुरू हुआ और चाकू बाजी शुरू हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दीपक कुमार के परिजनों ने बताया की गांव के ही राजू चौहान ने दीपक कुमार के पेट में लगातार चाकु मार कर हत्या कर दिया है। बिट्टू कुमार ने बताया की दीपक कुमार ने मुझे और मेरे भाई राजू चौहान को पहले चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग आए और बीच बचाव किया । उसके बाद तीनों घायलों को ईलाज के लिए परिजनो ने सिवान सदर अस्पताल लाए जहां इलाज शुरू हुआ। लेकिन गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया। लेकिन पटना जाने के पहले ही दीपक कुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।
दीपक के हत्या का प्राथमिकी थाना मे हुआ दर्ज
बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया कि मृतक दीपक के परिजन के आवेदन पर हत्या की धाराओं मे केस दर्ज किया गया है। बड़हरिया कांड संख्या 472/25 में मृतक दीपक की माता मंजू देवी ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में सात लोगों को नामजद और दो तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया है।सनद रहें कि बीती सोमवार रात्रि हथीगाई के दीपक कुमार की हत्या चाकू मारकर कर दी गई।जिसमें राजू चौहान,दयानंद महतो,बिट्टू चौहान, ब्रह्म महतो, हीरामती देवी,कमलावती।देवी,चंदन चौहान सहित दो तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि दयानंद चौहान सहित अन्य लोग दीपक को खींच कर घर में ले मारते पीटते ले जाकर चाकू मार उसके पेट में मार दिया जिससे फट गया। जिसको इलाज के लिए सीवान ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अभियुक्त घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है।थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में।शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा











