बड़हरिया प्रखंड के मलिक टोला गांव में दो दिवसीय जैविक उत्पादन समूह सह किसान मेला का हुआ समापन
बड़हरियासे परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के मालिक टोला गांव में जैविक उत्पादन समूह के तत्वाधान मे आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का समापन शुक्रवार को हो गया। विदित हो की बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मलिक टोला गांव में जैविक उत्पादन समूह के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जैविक उत्पादन सह किसान मेला का समापन हो गया। किसान मेला में फल-फूल प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुरू गुरुवार को प्रारंभ किया गया था। दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी के समापन के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक निदेशक कृषि शर्मा ने मेला में आए किसानों को उत्साहित करते हुए कहा की किसान मोटा अनाज के साथ साथ बागवानी, फल , सब्जी का खेती करें इसके लिए सरकार अनुदानित दर पर बीज और खाद खेती करने के लिए दे रही है। किसान सह कृषि यान्त्रिकरण मेला में सीवान जिले के विभिन्न प्रखंडों के कृषि यान्त्रिकरण के साथ उनके डीलरों, विभिन्न कृषि इनपुट कम्पनियों एवं आत्मा के एफपीओ, समूहों द्वारा स्टाल लगाया गया था । कृषि विभाग के आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न समूहों के प्रगतिशील कृषकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शों का भी स्टाल भी लगाया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषकों को पु-रस्कार प्रदान किया गया। किसान मेला में कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवानपुर हाट (सीवान) के वैज्ञानिक श्रीकृष्ण बहादुर क्षेत्री, सहायक निदेशक, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, सीवान सदर अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी महराजगंज (सीवान) मो मुस्तफा अंसारी, आत्मा (सीवान) के उपपरियोजना निदेशक कालीकान्त चौधरी आदि शामिल थे।











