खबर का दिखा असर,अंचलाधिकारी अनुभव राय व थानाध्यक्ष रजनीश पांडे ने संयुक्त रूप से झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक को किया सील।
कटेया से राकेश कुमार मिश्रा की खास रिपोर्ट

गोपालगंज ।। मामला जिले के कटेया थाना क्षेत्र का है जहां डॉक्टर के लापरवाही से एक 4 वर्ष के बच्चे की मौत के मामले में आज घटना के छठे दिन कटेया के प्रभारी अंचल अधिकारी अनुभव राय एवं थाना अध्यक्ष रजनीश प्रकाश पांडे ने संयुक्त रूप से छापामारी कर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान के खिलाफ कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरुवार की शाम लगभग 3:00 बजे क्लिनिक को सील कर दिया।

क्या है मामला…?
मामला कटेया थाना क्षेत्र के साधु चौक का है जंहा पर शनिवार को इलाज के दौरान एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी, बच्चे की मां ने स्थानीय डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के करपी चौक थाना क्षेत्र निवासी लक्खा की पत्नी सलमा अपने 4 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के साथ कटेया थाना क्षेत्र के साधु चौक पर टेंट लगाकर देसी जड़ी-बूटियां बेचकर गुजर-बसर कर रही थी। शनिवार को अंशु के पेट में अचानक तेज दर्द उठा। इलाज के लिए सलमा उसे थाना क्षेत्र के खदही निवासी कपिल देव चौहान के पुत्र डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान के साधु चौक पर स्थित शिवम मेडिको पर लेकर इलाज के लिए पहुंची। मृत बच्चे की मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की इलाज के क्रम में डॉक्टर के द्वारा बच्चे को चार इंजेक्शन लगाया गया जिसके 15 मिनट के अंदर अंशु की मौत हो गई। वही इस घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की थी। इस घटना के बाद मृतक की मां सलमा ने डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान पर लापरवाही का आरोप लगाया था।घटना के बाद आरोपी डॉक्टर धर्मेंद्र चौहान अब तक दुकान बंद कर फरार है। इस पूरे मामले को अखंड भारत न्यूज़ के द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था इसके बाद घटना के छठे दिन खबर का असर देखने को उस समय मिला जब स्थानीय प्रशासन के द्वारा कटेया के प्रभारी अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कथित झोलाछाप डॉक्टर के दुकान को सील कर दिया गया











