बड़हरिया का सुप्रसिद्ध महावीरी अखड़ा मेला शांति पूर्ण हुआ संपन्न
बड़हरिया से परमानन्द पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में लगने वाला विशाल महावीरी मेला शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। बड़हरिया प्रखंड के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी अखड़ा मेले में अपार भीड़ के साथ शांतिपूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। मेले में आए अखाड़े के लोगों ने लाठी , तलवार, गदका का पारंपरिक करतब का खेल दिखा कर दर्शक का मन मोह लिए ।मेले में बड़हरिया पुरानी बाजार, भलूआ, सुरहीया,नवलपुर,सदर पुर,रानीपुर,कोइरी गावा,खान पुर हरदिया सहित करीब दर्जनो गांवों का अखाडा मेला में विशाल जुलूस के साथ हाथी,घोड़े, बैंड बाजे गाजे के साथ जय बजरंग बली, जय श्री राम के गगन चंबी जय कारों के साथ पहुंचा।
संपन्न हुआ। कुछ अखड़ा बड़हरिया थाना चौक से होकर तथा कुछ अखाड़े तरवारा रोड तो कुछ अखाड़े जामो रोड से होकर मेला में पहुंचे। पुलिस प्रशासन के द्वारा मेले से पहले सभी अखाड़ों को रूट चार्ट बनाया गया था कि कौन सा अखाड़ा किस रूट से आएगा।अखाड़ों में हाथी,घोड़े सहित लाठी भाला और तलवार के साथ लोगो ने अपना करतब दिखाया।करतब से लोग मंत्रमुग्ध दिखाई दिए। मेला में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और मजिट्रेट भी अलग अलग अखड़ा के साथ मेला पहुंचे। मेला शांति पूर्ण माहौल में संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस लिया।महावीरी मेले में आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए दूसरे समुदाय के लोगों ने जामो चौक पर शरबत और ठंडा पानी जुलूस में शामिल लोगों को पिला कर भाईचारा का संदेश दे रहे थे। मौके पर बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।











