स्कूल पढ़ने वाली छात्राओं को यूनिसेफ के द्वारा एचपीवी का टीका दिया गया
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय दीनदयालपुर में पढ़ने वाली छात्राओं को एचपीवी का टीका करण किया गया। हेडमास्टर साहब ने बताया कि स्कूल के ढाई सौ बच्चियों को टीकारण किया गया। 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चियों के बीच एक कैंप लगाकर एचपीवी का टीकारण किया गया। यूनिसेफ के फैशल ने बताया कि यूटरस के केंसर रोग से निजात मिलेगा। यूनिसेफ से फैसल, फैयाज आलम,दिलीप यादव, एएनएम रीता कुमारी, अमृता कुमारी, निधि कुमारी,हेमलता कुमारी,सुनीता गिरि, मनीषा कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। स्कूल के प्राचार्य नेसार अहमद, अंजय कुमार सहित अन्य थे।











