अप्राकृतिक यौनाचार से मासूम की मौत, क्षेत्र में सनसनी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विजयीपुर / गोपालगंज :- ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब एक छः साल के मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने की वजह से उसकी मौत हो जाने का मामला सामने आया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2025 को विजयीपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बब्बन गोंड़ के पुत्र अंकित गोंड़ ने अप्राकृतिक तरीके से अपने ही गांव के एक 8 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा मासूम को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन पीड़ित बच्चे को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले गए। ज्यादा खून बहने के कारण देवरिया में इलाज के दौरान भी मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसको लेकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार लेकर जाने तक मासूम का शव उसके गांव नहीं पहुंचा था। मासूम के साथ हैवानियत और उसकी मौत की खबर सुनते ही समाजसेवी मुरलीधर मिश्र व आरटीआई एक्टिविस्ट सुरेश चंद पांडेय ने पीड़ित के गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया तथा इस घटना की निंदा करते हुए दोषी को सख्त सज़ा देने की मांग की। इस हृदयविदारक घटना को लेकर जहां परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।











