प्रखंड के गिरधरपुर नाहरपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर का नल जल के पानी का पाइप फटने लगा जल जमाव
सड़क पर पानी लगने आम जन हुए परेशान
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हिया प्रखंड के ग्राम पंचायत रसूलपुर स्थित गिरधरपुर गांव के सीमावर्ती क्षेत्र गोपालगंज सिवान जिले के बंगरा गिरधरपुर नरहरपुर को जोड़ने वाली सड़क पर नल जल के पानी का पाइप फटने से जल जमाव हो गया है।विदित हो कि गोपालगंज जिले के माझा प्रखंड स्थित राजस्व ग्राम बंगरा से नल जल का पानी सीमावर्ती क्षेत्र बंगरा में सप्लाई होता है।वही सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों का परिचालन होते रहता है जिसके कारण आए दिन वाहन चलने से दबाव अधिक हो जाता है तथा पानी का पाइप फट जाता है। जिसके कारण अनावश्यक रूप से सड़क पर जल का जमाव हो जाता है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिछले साल भी नल जल का पाइप फटा था तो मिस्त्री बुलाकर मरम्मत कराया गया था। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि सड़क पर जल जमाव के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने और घर वापस आने में बहुत ही ज्यादा कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है। जल जमाव के कारण बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि जल्द से जल्द पाइप की मरम्मती करवाया जाए कि स्कूली बच्चों स्कूल आने जाने कि सुविधा हो जाए और अपना पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके। ग्रामीण जितेंद्र कुमार, हरिशंकर शाह, राजबली शाह,राजबंशी शाह, हरिचद्र शाह, विनोद कुमार,जवाहर कुमार, कैलाश,साधुराम,व्यास राम,रमेश राम ,अमलेश राम,आदि ने बताया कि नल जल के कर्मियों की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ।











