गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
गोपालगंज। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी माह के दौरान जिले के सभी 3033 आँगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बच्चों में कुपोषण की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत आँगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही, लोगों को मोटे अनाजों के उपयोग को बढ़ावा देने, तेल व चीनी के न्यूनतम प्रयोग तथा बच्चों को पॉकेट वाले भोज्य पदार्थों जैसे बिस्कुट, चॉकलेट, पिज्जा, बर्गर एवं अन्य जंक फूड से दूर रखने की सलाह दी जाएगी।
आँगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए आकर्षक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें कठपुतली नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, स्थानीय खेलों का आयोजन शामिल रहेगा। इसके अतिरिक्त बच्चों को घरेलू सामग्रियों से खिलौने बनाने की कला भी सिखाई जाएगी। बैठक में “लोकल फॉर वोकल” अभियान को प्रोत्साहित करने पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि पोषण माह का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और समाज में संतुलित आहार के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रमों का आयोजन समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से किया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक इसका संदेश पहुँच सके।











