बड़हरिया के पूर्व प्रमुख पति पर गत शनिवार की देर संध्या हुआ जानलेवा हमला
पूर्व प्रमुख बाल बाल बचे, भागकर अपनी जान बचाया
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बडहरीया थाना क्षेत्र के पुरैना गांव मे गत शनिवार की देर शाम करीब 7:00 बजे लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने पूर्व प्रमुख पति प्रदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रदीप सिंह बाल बाल बचे। प्रदीप सिंह दूसरे के घर मे भागकर जान अपनी बचाया। इस घटना से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है। साथ ही प्रदीप सिंह के घर के लोग दहशत मे है। जान लेवा हमला घटना लेकर बड़हरिया थाना में प्रदीप सिंह ने आवेदन दिया है।आवेदन में पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह ने लिखा है कि गत शनिवार की देर संध्या करीब सात बजे के लगभग बदमाशों द्वारा मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। मै जान बचाकर पुरैना गांव निवासी किशोर भगत के घर मे भागकर अपनी जान बचाई। प्रदीप सिंह ने थाना क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी अरविंद कुमार और मुरारी कुमार को नामजद करते हुए चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार को आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है की एक दिन पहले यानी गत 5 सितंबर को मेरे लड़के प्रशांत कुमार पर भी जान लेवा हमला हुआ था और उसके साथ लूट पाट की गई थी। उस घटना मे भी मुरारी कुमार और अरविंद कुमार के साथ अन्य आधा दर्जन अज्ञात अपराधी शामिल थे । प्रदीप कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरे ही गांव पुरैना में सुन सान जगह पर पांच व्यक्ति मोटरसाइकिल से मुझे रोक कर मेरे मोटरसाइकिल गिरा दिये और मेरे कनपटी पर कांटा सटाकर 25000 रुपया नगद और गले का सोने का चैन कीमत दो लाख रुपया का छीन लिये थे। इसके बाद अरविंद कुमार मेरे गले में गमछा लगाकर गांव के बाजार तक घसीटते ले गया जहां पर कुछ लोग थे, तो डर कर छोड़कर भाग गया। प्रशान्त कुमार ने बताया की गत 5 सितंबर को बड़हरिया थाना मे आवेदन दिया था। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।











