गोपालगंज :- खाना खजाना रेस्टोरेंट के मालिक फहीम अली उर्फ सद्दाम गिरफ्तार। मारपीट मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सद्दाम को पुलिस ने दबोचा। ज़मीन विवाद को लेकर नगर थाना के तकिया में हुई थी पूर्व में मारपीट। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई।