बिहार में फिर गूंजी गोलियां! अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. सोमवार को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास की बताई जा रही है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक किसी काम से कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास गया हुआ था. तभी अचानक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने आकर उस पर फायरिंग कर दी. गोली युवक के सीने में जा लगी, जिससे वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए.जांच में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे कौन लोग शामिल हैं और घटना की वजह क्या रही.लोगों में दहशत पटना में हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र वैसे भी संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में दिनदहाड़े गोलीबारी की यह घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.










