गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
स्वच्छमहोत्सव “स्वच्छता ही सेवा 2025” को लेकर बैठक
गोपालगंज। जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में स्वच्छमहोत्सव “स्वच्छता ही सेवा 2025” के सफल आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले भर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस विशेष अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में यह तय किया गया कि अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही, जिले के सभी पूजा पंडालों के आसपास डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ वातावरण बना रहे।
अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को “एक दिन – एक घंटा – एक साथ” की थीम पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस दिन पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों, वार्डों एवं बाजारों में एक साथ सफाई कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देने हेतु पंचायत स्तर से लेकर शहरी वार्डों तक व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ सफाई नहीं बल्कि लोगों में स्वच्छता को आदत बनाने की जागरूकता पैदा करना है।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री निशांत विवेक, अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पांडेय, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री सादुल हसन खाँ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री अजय कुमार, सिविल सर्जन,निदेशक डीआरडीए श्री राकेश चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत स्वच्छता से संबंधित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।











