बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, वांछित अपराधी रॉकी को किया गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार
(बिहार) अपराध और अपराधियों के खिलाफ बिहार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसटीएफ की टीम ने जहानाबाद जिले के टॉप-10 में शामिल एवं वांछित अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ रॉकी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।यह कुख्यात अपराधी हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। बिहार पुलिस की तत्परता और सटीक कार्रवाई से पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।










