बिहार-यूपी को जोड़ने वाली बदहाल सड़क फिर हुई जलमग्न
डेढ़ दशक पहले हुआ था ईंटकरण
चुनाव आते ही होने लगती है टेंडर होने की बात
नौतन से फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों में हुई तेज बारिश के कारण उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ने वाली सड़क के गड्ढों में एक बार फिर से जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बिहार-युपी सहित तीन जिलों को जोड़ने वाली एक सड़क, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित है, जिसके कारण यह सड़क आज भी गड्ढों में तब्दील है । यह सड़क जीरादेई विधानसभा के यह मुरारपट्टी पंचायत के जगदीशपुर गांव के अंतर्गत आने वाले मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज को दर्जनों गांवों से जोड़ने वाली सड़क है। लेकिन आजादी से लेकर अब तक प्रदेश से लेकर केंद्र तक की कई सरोकारों के बदलने के बावजूद भी इस सड़क की हालत में कोई बदलाव नहीं आया और सड़क जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बनी हुई है। उक्त सड़क की बदहाल स्थिति के कारण उपरोक्त विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लगभग दो किलोमीटर अधिक दूरी तय करके विद्यालय जाना पड़ता है। लेकिन इस सड़क के जीर्णोद्धार की ओर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव के समय से ही जब कभी कोई चुनाव आता है, तब उक्त सड़क के टेंडर होने की बात कहकर जनता को आशान्वित कर देते हैं। लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी भी सरकार एवं उसके नुमाइंदों द्वारा क्षेत्र के विकास की बात करना एक खोखला दावा मालूम हो रहा है।
गौरतलब है कि आजादी के बाद से अब तक प्रदेश से लेकर केंद्र तक की सरकारे बदलती रहीं, लेकिन प्रखंड क्षेत्र का यह मार्ग हमेशा ही उपेक्षित रहा, जो किसी भी सरकार के नेताओं द्वारा किए जा रहे विकास के दावों की कलई खोलने का काम कर रहा है। लेकिन सरकार के नुमाइंदे अंधे-बहरे बनकर अपनी राजनीतिक शाख बचाने में ही लगे रहते हैं। चुनाव चाहे कोई भी हो, इस सड़क को चुनावी मुद्दों में कोई जगह नहीं मिलती। हर नेता खोखले वादे करके इस क्षेत्र की जनता को ठगते रहे हैं। मीडिया के माध्यम से कई बार इस बदहाल सड़क के मामले को उजागर किया जा चुका है। इसके बावजूद भी इस सड़क के जीर्णोद्धार करने की बात न तो प्रशासनिक लोगों के जेहन में आई और न ही जनप्रतिनिधियों के ही। इस सड़क के मामले में आम जनता को अब तक आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में इस क्षेत्र के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।











