बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के एक अधेड़ महिला की बिजली करेंट के से हुई दर्दनाक मौत
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव में एक अधेड़ महिला की मौत बिजली के करेंट के चपेट मे आने से दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गई। मृत महिला स्वर्गीय दल्लू यादव के 55वर्षीय पत्नी सुगनी देवी बताई जाती है। मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक नवलपुर गांव निवासी स्व.दल्लू यादव के 55 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी अपने बयान मे लगे पंखा को शनिवार के दोपहर में चालू करने गई तभी बिजली के करेंट उसे लग गया और मौत हो गई। सुगिया देवी को गंभीर रूप आनन फानन में परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूगिया देवी के पति दल्लू यादव की भी मृत्यु एक माह पहले हार्ट अटैक से हो गई थी। सूगिया देवी के तीन पुत्र में दो ही जीवित और पुत्री रीता देवी है। मृतिका के बड़े पुत्र मनोज कुमार यादव है।











