जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जन आरोग्य समिति का बैठक।
सीतामढ़ी:
बाजपट्टी प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र हुमायूंपुर तथा बसहा में द्वितीय गुरुवार को जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता क्रमशः मुखिया अबुल हसन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ऐना कुमारी ने किया।
बैठक का उद्देश्य पंचायत स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थय सुविधाओं को सुनिश्चित करना एवं जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामुदायिक भागीदारी और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का स्तर बढ़ाना है।
हुमायूंपुर पंचायत में बैठक के दौरान मुखिया अबुल हसन, सी एच ओ महबूब अली, सीनियर ए एन एम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया । वहीं बसहा में आयोजित बैठक में सी एच ओ ऐना कुमारी, ए एन एम, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दर्ज कराई। उक्त बैठकों
में पीरामल फाऊंडेशन के जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह तथा गांधी फेलो विवेक कुमार ने तकनीकी सहयोग दिया।
बैठक में जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों, जैसे – एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन कार्यक्रम, अभियानों, जैसे – मिशन परिवार विकास अभियान, डायरिया नियंत्रण अभियान, पोषण माह, डिवार्मिंग अभियान आदि समेत समिति की नियमित बैठक करने, प्रभावी बनाने एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।











