कोईरीगवा गांव में भांजी की शादी में इमली घुटाने आये मामा को अपराधियों ने पैर में मारी गोली
गोली लगने से घायल मामा का चल रहा है सिवान में इलाज
बड़हिरया से परमानंद पाण्डेय की रिपोर्ट
बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरी गांवा गांव में अपने भांजी की शादी में बहन को इमिली घोटाने आये मामा को असामाजिक तत्वों ने पैर में गोली मार कर घायल कर दिया। घायल मामा का प्राथमिकी इलाज बड़हरिया अस्पताल में हुई। बाद में चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर घायल का इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है गोली काण्ड के साथ साथ असामाजिक तत्वों गाड़ी में रखा सोने चांदी के ज़ेवरात और कपड़े सहित लाखों रुपया का समान लुट कर भाग गए। इस कांड के संबंध मे थाना क्षेत्र के कोईरीगवा गांव निवासी संजय कुमार गिरि ने बड़हरिया थाने में असामाजिक तत्वों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन रविवार को दिया है। थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने आवेदन मिलने की बात कहा और जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कहा है। असामाजिक तत्वों के गोली से घायल युवक बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीर सूरहियां गांव निवास मैनेजर गिरि का पुत्र गोविंद कुमार गिरि बताया जा रहा है। बड़हरिया थाना में दिये आवेदन में कोईरीगावा गांव निवासी दुल्हन के पिता संजय कुमार गिरि ने दिया है। पीड़ित संजय कुमार गिरी ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरी बेटी की शादी 22 नवंबर 25 को थी और सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांकाजुआ गांव से मेरे घर बारात आयी थी। बारात के दौरान द्वार पूजा के बाद जय माल के समय बारात में आए एक व्यक्ति शराब पीकर मेरे दरवाजे पर जय माल के समय पर आया और बेवजह परिजनों से मारपीट कर झगड़ा करने लगे। इसके बाद दुल्हे की गाड़ी का पीछे का शीशा तोड़कर उसमें सूटकेस में रखे छह से सात लाख के सोने चांदी का गहना और एक लाख रुपये के दुल्हन का कपड़ा लूट लिया। इस दौरन जान से मार देने के नियत से असमाजिक तत्वों ने दुलहा पर भी जान लेवा हमला कर दिया, परंतु वे किसी तरह गाड़ी से निकल कर जान बचाकर भाग निकले। पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि घटना के कुछ देर बाद मेरे रिश्तेदार बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीर सूरहिया गांव निवासी गोविंद गिरि की जान मारने की नियत से असमाजिक तत्वों ने उन पर गोली चला दिया जहां गोली इमली घोटाने आए मेरे साला गोबिंद गिरी के पैर में लग गयी और वह घायल हो गए। उन्होंने आवेदन में आगे कहा है कि घटना के संबंध में जब जानकारी ली गयी तो पता चला कि कोइरीगावा गांव के ही बाल्मीकि प्रसाद उर्फ अश्वनी कुमार द्वारा एक साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया है । साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि इनके सह पर ही इनके पट्टीदार सोनू कुमार द्वारा गाड़ी पर हमला कर सूटकेस से भरा गहना और दुल्हन का कपड़ा लूटने के साथ ही मेरे रिश्तेदार गोविंद गिरि को गोली मारी गयी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि घटना के बाद 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गयी थी। पीड़ित के आवेदन पर एएसआई कुंदन कुमार द्वारा घटना की जांच की गयी। गोली से घायल युवक का सदर अस्पताल सिवान में इलाज कराया गया। इधर पीड़ित ने मामले में उक्त सभी के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।












