बड़हरिया थाना के शिवराजपुर गांव के शराब तस्कर सद्दाम गोपालगंज पुलिस इनकाउंटर में हुआ घायल, दो शराब तस्कर हुए फरार
बड़हरिया
बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी शराब तस्कर सदाम हुसैन को गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में पुलिस इनकाउंटर में घायल हो गया है। जबकि उसके दो शराब तस्कर साथी अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बड़हरिया पुलिस ने शराब तस्कर सद्दाम हुसैन को गोपालगंज पुलिस के इनकाउंटर में घायल होने की पुष्टि किया है। घायल शराब तस्कर सद्दाम हुसैन को गोपालगंज की पुलिस ने गिरफ्तार कर गोपालगंज अस्पताल मे इलाज करा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप यूपी से गोपालगंज जिले में जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर अंधाधुंध फायरिंग पुलिस पर करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शराब तस्कर सद्दाम हुसैन की पैर में गोली लग गईं और वह घायल हो गया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि गिरफ्तार सद्दाम हुसैन के दो शराब तस्कर साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो जप्त किया जिसने 70 कार्टून शराब, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव का निवासी सदाम हुसैन के रूप में हुई है। जबकि दो शराब तस्कर के बारे में जानकारी जुटाने में पुलिस अनुसंधान शुरू कर दिया है। गोपालगंज जिला के जुझारू कर्मठ एस पी अवधेश दीक्षित बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप यूपी से तस्करी के लिए गोपालगंज जिला के रस्ते जा रहा है । सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस ने छापेमारी जैसे ही शुरू किया की शराब तस्कर ने पुलिस को देखते हुए पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फिलहाल घायल शराब तस्कर सादर अस्पताल गोपालगंज अस्पताल में पुलिस की निगरानी में ईलाज चल रहा है। गिरफ्तार शराब तस्कर के फरार दो साथियों की गिरफ्तारी की लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।











