मुंगेर से खगड़िया जा रहे दो हथियार तस्कर धराए:तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और मोबाइल जब्त, मटिहानी ढाला के पास की गई कार्रवाई
खगड़िया के मानसी थाना पुलिस और DIU टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। तस्कर मुंगेर से अवैध हथियार लेकर खगड़िया आ रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर मटिहानी ढाला, एनएच-31 के पास दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों से तीन पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, छह मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पुलिस अधीक्षक (SP) राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल कुमार, पिता – घनश्याम यादव, निवासी – टिकारामपुर, मुंगेर; बिट्टू कुमार, पिता – राधे यादव, निवासी – नयाटोला, मुंगेर के रूप में हुई है। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई SP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक हथियार लेकर खगड़िया की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही मानसी थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर मटिहानी ढाला के पास घेराबंदी की गई।संदेह होने पर दोनों युवकों को रोका गया और तलाशी के दौरान उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। कांड दर्ज, आपराधिक इतिहास की जांच इस मामले में मानसी थाना में कांड संख्या 219/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। पुलिस टीम की भूमिका इस सफल अभियान में मानसी थाना प्रभारी सुबोध कुमार, हवलदार मनोज कुमार विद्यार्थी, सिपाही संतोष कुमार और डीआईयू खगड़िया की टीम की अहम भूमिका रही। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी सह सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन और साइबर थाना अध्यक्ष निशांत गौरव भी मौजूद रहे।











