गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज :- उत्पाद पुलिस ने गंडक नदी से भारी मात्रा में शराब किया शराब जब्त। 50 कार्टून शराब के साथ एक नाव जब्त। शराब तस्कर मौके से फरार। गुप्त सूचना पर उत्पाद पुलिस ने जादोपुर थाना के खाप मकसूदपुर मलाही टोला के गंडक नदी के समीप की कार्रवाई। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने दी जानकारी।











