बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला में हुए पत्थर बाजी और तोड़ फोड़ में 139 नामजद और 1500 सौ से लेकर 2000 तक अज्ञात पर हुआ केस दर्ज
एक घटना दो केस, अलग अलग बयान, लोग है हैरान
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला में हुए पत्थरबाजी और तोड़ फोड़ का दो अलग अलग दर्ज केसों में 139 लोग नामजद किए गए हैं। जबकि 1500सौ से लेकर 2000 तक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी थाना में दर्ज किया जा चुका है। दोनों केसों के नामजद लोगो को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है। बड़हरिया पुलिस फूंक फूंक कर कानूनी कदम उठा रही है। सिवान जिले के कर्मठ और ईमानदार तेज तरार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी बड़हरिया की घटना पर कड़ी नजर रखे हुए है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हालत मे कानून तोड़ने वाले और असामाजिक तत्वों पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी। दोनों केसों के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार तिवारी ने बताया की गत 4 सितंबर 25 को बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेले में हुए हुड़दंग और उपद्रव और पत्थरबाजी और तोड़ फोड़ के मामले में दो केस दर्ज हुआ है जिसमें कुल 139 नामजद है और 1500 सौ से लेकर 2000 हजार अज्ञात है। पहला केस व्यवसाई पंकज कुमार गुप्ता के आवेदन पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 468/25 में 25 लोगों का नाम शामिल है । जबकि दूसरा केस बड़हरिया थानाध्य रूपेश कुमार वर्मा के आवेदन पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 471/25 दर्ज हुआ है जिसमें कुल 114 लोग नामजद और 1500 से 2000 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। विदित हो की गत 4 सितंबर 25 को बड़हरिया महावीरी अखड़ा मेला में अखड़ा में शामिल लोगों और बाहरी लोगों के बीच किसी बात को लेकर झड़प होने लगी और बाद में दो गुट आपस में भिड़ गए थे और दोनों तरफ से पत्थर बाजी होने लगा। बीच बचाव करने पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा को सिर में चोट लगी थी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी के आने के बाद मामला शांत हो पाया था। थाना मे दर्ज केस में बड़हरिया,सुरहीया,चैन छपरा,कोइरी गावा और नवलपुर, मानपुरा , पिपराही गांव के लोगों को नामजद किया गया है। सनद रहे कि बड़हरिया के महावीरी मेला में तरवारा रोड में श्री राम जानकी मठ के पास गंडकं के समीप दो गुटों में हिंसक झड़प के साथ पथराव हुआ था। बहरहाल एक घटना के दो अलग अलग केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। केस दर्ज होते ही संबंधित गांवों के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कितने लोग गांव छोड़ चुके है। जबकि बहुत लोग कानूनी प्रक्रिया में जुट गए है।











