बीआरसी और स्कूल से हजारों की संपत्ति चोरी
पंचदेवरी, से शशिकांत मिश्रा की रिपोर्ट
पंचदेवरी के प्रखंड संसाधन केंद्र कुईसा भाठवां में अज्ञात चोरों ने खिड़की का दरवाजा पेचकस से खोलकर हजारों की संपत्ति चुरा ली । वही बगल में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईसा भाठवां में खिड़की का दरवाजा काटकर बच्चों का बैग, कॉपी, विज्ञान किट सहित हजारों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गई है । इसकी जानकारी सुबह में लगा। जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ है । स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी लिखित सूचना पचदेवरी पिकेट को दी जा रही है । अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की का दरवाजा काट कर स्कूल में रखें बच्चों का बैग, कॉपी, किताब विज्ञान किट आदि सामानों की चोरी कर ली गई है । इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने बताया कि प्रखंड संसाधन केंद्र के खिड़की का दरवाजा खोलकर अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर रखे स्टेशनरी सामान व कई कीमती सामानों की चोरी कर ली गई है । उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले भी ऐसे प्रयास किए गए थे । लगा था कि कोई बात नहीं है । लेकिन 2 दिन बाद फिर एक बार अज्ञात चोरों के द्वारा खिड़की खोलकर सामान की चोरी कर ली गई है । इसकी सूचना पंचदेवरी पिकेट को दी जा रही है। वहीं पिकेट प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी अभी नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर पूरे मामले की छानबीन की जाएगी ।











