पहली सैलरी से बच्चों के लिए खरीदा बैग।
डॉ. राहुल कुमार द्विवेदी, अखण्ड भारत सीतामढ़ी।
सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय मलहाटोल के नवनियुक्त शिक्षक अंशु कुमार ने अपनी पहली सैलरी को एक अनूठे तरीके से सार्थक बनाया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया।
इसी अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने भी बच्चों को कॉपियाँ और कलम वितरित किए, ताकि उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
इस पहल का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करना है। अंशु कुमार ने कहा, “बच्चों की मुस्कान और उनकी पढ़ाई से बढ़कर कोई खुशी नहीं। मेरी पहली कमाई इन्हीं के नाम।”
विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों ने इस कदम की सराहना की और इसे आने वाले समय के लिए प्रेरणास्रोत बताया।











