“नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत सारण पुलिस की कड़ी कार्रवाई
सोनपुर थानांतर्गत 15 कि.ग्रा. गाँजा बरामद, 01 गाँजा तस्कर गिरफ्तार
दिनांक-06.09.2025 को सोनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्व के गाँजा के केस के आरोपित लाल बाबु राय अपने भाई आमोद राय के साथ मिलकर अपने घर में गाँजा छुपाकर रखे हुए है तथा उक्त गाँजा को मोटरसाइकिल से कहीं ले जाने के फिराक में है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई हुए सोनपुर थाना पुलिस टीम एवं अंचलाधिकारी सोनपुर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर चिन्हित घर को विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।। इसी बीच घर से निकलकर दो आदमी भागने लगा जिसमें से एक आदमी भागने में सफल रहा तथा एक आदमी को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछ-ताछ किए जाने पर पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम आमोद राय, पिता चन्देश्वर राय, सा० सबलपुर नेवलटोला, थाना-सोनपुर जिला-सारण बताया। तदोपरांत तलाशी नियमों का पालन करते हुए के उक्त घर की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में आमोद राय के कमरे से 15 किग्रा गाँजा तथा घर के बाहर से मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
तत्पश्चात बरामद गाँजा एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर सोनपुर थाना कांड संख्या-903/25, दिनांक-06.09.25, धारा-20 (ii) (बी)/25/29 NDPS एक्ट दर्ज कर आमोद राय को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
- आमोद राय, पिता-चन्देश्वर राय, सा०-सबलपुर नेवलटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
> बरामद सामानों की सूची:-
- गाँजा – 15 किलोग्राम, 2. मोटरसाइकिल-01
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष सोनपुर एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











