बड़हरिया प्रखंड के सबसे सुप्रसिद्ध महावीरी अखड़ा मेला मथुरापुर और बालपुर शांति पूर्ण संपन्न हुआ
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड़ के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर मथुरापुर और बलापुर चर्चित महावीरी अखड़ा मेला मेला भरी पुलिस बल की मौजूदगी मे शांति पूर्ण संपन्न हो गया। इस मेला में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जय श्री राम, भारत माता की जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मथुरापुर मेला में सुंदरी, सुंदरपुर, पकवालिया, मथुरापुर, आलापुर सहित दर्जनों गांव के अखड़ा पारंपरिक खेत खेलते हुए मेला में पहुंचे। वहीं बालपुर में बालपुर सहित आधा दर्जन गांवों का अखाड़ा मेला में पहुंचा। दोनों मेला में भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट मौजूद थे।
मेला देखने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आये हुए थे। द अखाड़ा में शामिल युवको ने परंपरागत तरीके से अखाड़े में लाठी , भला, तलवार गदका का खेल और करतब दिखाते नजर आए। मेला की निगरानी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा , प्रशिक्षु पुलिस उपाध्यक्ष ऋषभ आनंद, सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ गस्त कर रहे थे। इस मौके पर सुंदरपुर पंचायत के मुखिया चन्द्रमा राम, सरपंच चंदा राम, भाजपा नेता उमा शंकर साह, सामाजिक कार्यकर्ता शक्ति सिन्हा, छोटे बाबू, बड़े बाबू, शत्रुध्न पांडेय, एडवोकेट डॉ राजू कुमार पांडेय, नंद किशोर पांडेय, विजय पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, मंटू पटेल, विनय पटेल, अजय पटेल, सहित अन्य बुद्धिजीवी लोग मेला शांति पूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग कर रहे थे।











