गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज :- आगामी 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा। इस बार 3800 मामलों की सुनवाई, जिनमें से 800 मामलों के निपटारे का लक्ष्य। 1500 प्री-लिटिगेशन विवाद भी निपटाए जाएंगे। 19 विशेष बेंचों का गठन, न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता रहेंगे मौजूद। चिन्हित न हुए मामले भी उसी दिन या अगली लोक अदालत में होंगे निपटाए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता ने लोगों से अपील की – लोक अदालत का लाभ उठाएं, समय और पैसे दोनों की बचत करें।











