आपसी एकता और भाईचारे के दुआ के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी हुआ सम्पन्न
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड़ के ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में नबी का आमद मरहबा, सरकार का आमद मरहबा के साथ धूमधाम और अकीदत व ऐहतराम के साथ जश्ने ईदमिलादुन्नबी बड़हरिया में मनाया गया। नबी का आमद मरहबा के गगन चंबी नारो से समूचा बड़हरिया का माहौल गुज उठा और इस्लाममय हो गया । जुलूस की अपार भीड़ के बावजूद सभी लोग काफी एहतराम के साथ चल रहे थे। चारों तरफ नात शरीफ सुनाई देता रहा। इधर प्रखंड़ के तमाम मस्जिदों को रंग बिरंग के फूलों और रंगीन कागजों से खूबसूरत तरीके से दुल्हन की तरह सजाया और संवारा गया था। मस्जिदों में जलसे का भी आयोजन किया गया था। मस्जिदों से लेकर गलियों और सड़कों के किनारे हरे रंगों के झंडे लगाए गए थे । साथ ही बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान के चारों तरफ रंग विरंगे के लाइट से सजाया सवारा गया था। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सभी घरों में कुरान की तिलावत की आवाज सुनाई दे रही थी। प्रखड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से जुलुशे मोहमदिया निकाला गया। जिसमें बड़हरिया के मदरसा समसिया तेगीया, मदरसा दारुल ओलुम फैजाने वारसी तेतहली पश्चिम टोला , मुर्गियां टोला, लौवान, माधोपुर, अटखंभा, के अलावा दर्जनों गांवों से जुलुश निकाली गई। ग्रामीण क्षेत्र स्थित मदरसों के अलावा मुर्गिया टोला, बड़हरिया, तेतहली, हरपुर, सफी छपरा, कुडियापुर, बड़हरिया पश्चिम टोला व दक्षिण टोला, सफी छपरा, महबूब छपरा, सुरहिया, छत्तीसी,सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से जुलुश निकलकर बड़हरिया पुरानी बाजार, थाना चौक से होकर बड़हरिया प्रखण्ड के मैदान पहूंचा। खेल मैदान के सामने स्थित बड़हरिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक एक सभा का आयोजन किया गया।जहां जनाबअकील खान मिशबाही के सरपरस्ती में मंच से लोगों का स्वागत और धन्यवाद किया गया। मंच की सुरुवात कुरान की तिलावत से किया गया। नातिया कलाम अरशद रजा नूरी के द्वारा शानदार पेश किया गया । अपने तकरीर के दौरान मौलना अकील खान मिस्बाही ने कहा की नबी पाक पूरी दुनिया के नबी बन कर आये। जिन्होंने सभी जीवों से प्रेम करना सिखाया । इसके अलावा सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया। उन्होंने अपनी तकरीर में सभी लोगों से अपील किया की अनजाने में भी गलत काम और गलत व्यहार नहीं करें। सभी लोगों की इज्जत करें। गरीब, अंतिम और मरीज की जितनी शक्ति आपके पास है उसे मदद करें। उन्होंने कहा की जर्रा जर्रा का हिसाब देना है। गुनहगार को सजा मिलनी पहले से तय है।











