पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों की हुई चर्चा
पंचदेउरी से शशिकांत मिश्रा की रिपोर्ट
पंचदेवरी सभागार में बैठक में शामिल पदाधिकारी व पंचायत समिति के सदस्य
पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रभाकर राय ने की । बैठक का अभिवादन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल रंजन ने किया । बैठक में वार्षिक कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई । साथ हैं नई योजनाओं की मांग भी किया गया । क्षेत्र संख्या 5 में वार्षिक योजना के तहत दो चबूतरा व शौचालय निर्माण कराने की मांग की गई । महुअवां मुखिया ने पारिवारिक पुस्तिका के बारे में चर्चा की ‘ वही खाललगांव मुखिया ने पीएचईडी विभाग की समस्या के बारे में अवगत कराया । क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य ने पशुपालन विभाग से संबंधित लंपी बीमारी के कारण होने वाले पशुओं की मौत के बारे में अवगत कराया । मगहिया मुखिया ने आपूर्ति योजना में लाभुकों का नाम काटने को लेकर आवाज उठाई । शौचालय भुगतान के बारे में प्रश्न किया गया । जिस पर जवाब दिया गया । सभी मुद्दों पर सघनता से विचार विमर्श करते हुए कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया । मौके पर प्रमुख प्रभाकर राय, बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण कुमार रंजन, बीसीओ विमलेश कुमार, बीईओ जानकी कुमारी, सीएचसी प्रभारी रंजीत कुमार, हरिद्वार तिवारी, कृषि समन्वयक सुमंत दुबे, जीविका बीपीएम नीरजेश कुमार, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक विनय राय, शुभम कुमार मिश्र, पूर्व प्रमुख नागेंद्र सिंह, शौम्या कुशवाहा, जितेंद्र यादव, हिरवंती देवी, राकेश यादव आदि थे ।











