बिहार संपादक डॉक्टर राहुल कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट
जिला पदाधिकारी ,श्री रिची पांडेय द्वारा आयुष चिकित्सक, श्रीमती श्वेता सिंह (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मझौलिया( बथनाहा) की कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थिति के संबंध में प्राप्त लगातार शिकायतों के आलोक में जांच की गई।
प्राप्त प्रतिवेदनों एवं स्थानीय जनमानस की शिकायतों के अनुसार, संबंधित चिकित्सक की नियमित अनुपस्थिति पाई गई। साथ ही, पूर्व एवं वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि चिकित्सक की उपस्थिति के संबंध में पूछताछ करने पर उनके पति द्वारा प्रभारी पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था। इस आशय की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी।
जिला पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक श्रीमती श्वेता सिंह को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रत्यक्ष जांच की। जांचोपरांत आरोपों को सत्य पाया गया।
फलस्वरूप, जिला पदाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से संबंधित चिकित्सक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उन्हें यह भी आदेशित किया गया है कि वे प्रतिदिन अपनी उपस्थिति की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रेषित करें तथा जिला गोपनीय शाखा के दूरभाष नंबर 06226-250439 पर अंकित कराना सुनिश्चित करें।











