सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
मांझी थानान्तर्गत चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद कर 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-10.09.25 को मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डुमरी के मिथलेश प्रसाद एवं सुरज प्रसाद दोनो भाई अपने घर पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल रखे हैं तथा तीनों मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मांझी थाना द्वारा ग्राम डुमरी पहुँचकर मिथलेश प्रसाद एवं सुरज प्रसाद के घर की घेराबंदी कर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त घर से 03 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में उक्त दोनों भाइयों से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया और न ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया। जाँच के क्रम में 01 मोटरसाइकिल मोतीहारी जिले के गोविन्दपुर थाना में दर्ज कांड की है।
इस संदर्भ में बरामद सामानों को विधिवत जप्त कर मांझी थाना कांड सं0-364/25, दिनांक-10.09.25, धारा-317 (2) (5) बीएनएस दर्ज किया गया है तथा उक्त दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
- मिथलेश प्रसाद, पिता-गम्भीर प्रसाद, साकिन डुमरी, थाना-मांझी, जिला-सारण।
- सुरज प्रसाद, पिता-सुधीर प्रसाद, साकिन डुमरी, थाना-मांझी, जिला-सारण।
जप्त सामानों की विवरणी :-
- मोटरसाइकिल-03
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
- थानाध्यक्ष मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











