डूबने से युवक की हुई मौत शव की तलाश कर रहा है एस डी आर एफ की टीम
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट

गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड के उदंत राय के बंगरा निवासी चंद्रदेव महतो के पुत्र बलिष्ठर महतो की डूबने से हुई मौत।बताया जाता है कि करीब एक बजे बलिष्ठर महतो अपने घर से स्नान करने गांव के देवरिया स्थित पोखरे में गए थे,युवक के साथ बारह वर्षीय उनका भांजा भी था।वही स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और डूबने लगे।अपने मामा को डूबते देख भांजा चिल्लाने लगा।गांव के तैराकी युवकों ने उन्हें ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। वही गांव के जनप्रतिनिधिओ के सहयोग से एस डी आर एफ की टीम को बुला कर शव को ढूंढने की प्रकिया शुरू कर दी है।












