जिले में विश्व दिव्यांग दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया
विश्व दिव्यांग दिवस जिले में गरिमापूर्ण एवं सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संकुल कक्ष, प्राथमिक विद्यालय पकड़ी, हुस्सेपुर में किया गया। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के अधिकारों, सुविधाओं, सशक्तिकरण तथा उनके प्रति जन-जागरूकता में वृद्धि करना रहा। दृष्टि बाधित छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत-गीत और दिव्यांग बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उपस्थित अतिथियों ने सराहा|
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा हैं। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उन्हें उपलब्ध योजनाओं और सुविधाओं का पूरा लाभ मिले।
उन्होंने सभी दिव्यांगजनों से यूडीआईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने का आग्रह किया और बताया कि शीघ्र ही समस्याओं के समाधान हेतु टोल-फ्री नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 7,132 दिव्यांग छात्र नामांकित हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति, रीडर-अलाउंस, ट्रांसपोर्ट सुविधा और अन्य लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों के विशेष परीक्षण के बाद सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक आलोक रंजन ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 114 दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। चयनित प्रतिभागियों को ट्रैकसूट, मेडल, बैग एवं स्वेटर प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रहार), ARP आलोक रंजन, BEP संजय कुमार पाठक, कार्यक्रम सहायक BEP, ADPC मोहन मेवा, ARP शिवजी कुमार, AO सुधीर प्रसाद, संकुल प्रभारी एस.एन. झा, RT खुर्शीद खां, RT झलका झा सहित विभिन्न प्रखंडों से आए सभी RT, दिव्यांग छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे।
आयोजित प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम
- गायन कला
प्रथम स्थान – रामजी कुमार (सुप्पी)
द्वितीय स्थान – कन्हैया कुमार (सोनबरसा)
तृतीय स्थान – प्रियंका कुमारी (बैरगनिया) - नींबू-चम्मच दौड़
- जलेबी दौड़
- ब्रेन लेखन
- चित्रकला
- भाषण
- 100 मीटर दौड़
- अन्य प्रतियोगिता
सम्मान एवं समापन
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एस.एन. झा ने किया। समापन सत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।












