गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
अनारकली समूह की महिलाओं ने जाना मतदान का महत्व, लिया संकल्प
गोपालगंज.
विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार जारी है. निर्धारित कैलेंडर के तहत गुरुवार को चुनाव पाठशाला एवं हर घर दस्तक अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के कूईसा खुर्द गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया.
यह कार्यक्रम अनारकली जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. इस दौरान महिलाओं को मतदान के महत्व और प्रत्येक मत की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. वक्ताओं ने बताया कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में महिलाओं की भागीदारी बेहद आवश्यक है, इसलिए प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वे हर हाल में मतदान करेंगी और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी.












