छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने दी कानूनी व सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी
बैरगनिया थाना अंतर्गत पी.एम. श्री +2 जौहरीमल उच्च विद्यालय में आज 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कम उम्र में विवाह न केवल शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और करियर के अवसरों को भी बाधित करता है। महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, पोक्सो एक्ट, महिला सुरक्षा कानूनों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या दबाव की स्थिति में छात्राएं तुरंत पुलिस या हेल्प डेस्क से संपर्क करें। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपनी शिक्षा पूरी करने और किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई का विरोध करने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षिकाओं ने भी बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाज को जागरूक करने में छात्राओं की भूमिका पर बल दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना और उन्हें सुरक्षित वातावरण में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना था।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यालय परिसर में जागरूकता संदेशों का व्यापक प्रभाव देखने को मिला।












