अंगोता में पुरानी रंजिश में महिलाओं की पिटाई
नौतन फिरोज अंसारी की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंगौता में पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर उक्त गांव निवासी पीड़िता सकिना खातून अपने गांव के चार लोग को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि गुरुवार को दिन में 3 बजे के आसपास वो अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी गांव के शराबी शराब के नशे में पहुंच कर उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी का प्रयास करने लगा, जिसका विरोध महिला ने किया तो ईंट से मार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद जब इलाज कराने के लिए नौतन स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी, तो आरोपी ने रास्ते में तीन लोगों के साथ पहुंच कर मारपीट कर महिला तथा उसकी दोनों पुत्रियों को घायल कर दिया, जिसके कारण नौतन स्वास्थ्य केंद्र की जगह हथुआ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराना पड़ा। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शशी रंजन ने कहा कि आवेदन मिला जांच कर करवाई की जाएगी।












