गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज जिला के विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के आवेदन प्राप्त हुए। विवरण निम्नलिखित है — 📍 99-बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र नाम वापसी हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। 📍 100-बरौली विधानसभा क्षेत्र 1.रामप्रवेश राय, निर्दलीय 📍 101-गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र
- अनुप कुमार सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
- शशि शेखर सिन्हा, जन सुराज पार्टी
- बलराम पाण्डेय, निर्दलीय
- अनिकेत कुमार सिंह , निर्दलीय
📍 102-कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र
नाम वापसी हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।
📍 103-भोरे विधानसभा क्षेत्र
1.बसमतियॉ देवी, निर्दलीय
📍 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्र
नाम वापसी हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ












