दाउदपुर थानान्तर्गत ग्रामीणों के सहयोग से 02 अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

दिनांक-27.11.2025 को एक व्यक्ति (वादी) द्वारा दाउदपुर थाना को सूचना दी गयी कि ग्राम भरवलिया में 02 व्यक्तियों द्वारा उनके घर आकर उनके साथ गाली-गलौज, गोली मार देने की धमकी तथा हाथापाई की गयी। हाथापाई के दौरान द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति के पास अवैध हथियार देखा गया। तत्पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दाउदपुर थाना पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थल पर पहुँचकर पकड़ाये दोनों व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में 01 देशी कट्टा बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दाउदपुर थाना कांड संख्या-300/25, दिनांक-27.11.25, धारा-126 (2)/115 (2)/352/351(2)/351(3)/3(5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
- अरशद अली, पिता-अफिजुर रहमान, साकिन भट केशरी, थाना जलालपुर, जिला-सारण।
- नन्दु राय, पिता-चन्द्रीका राय, साकिन-भट केशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण ।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
- देशी कट्टा-01, 2. मोटरसाईकिल-01, 03. मोबाईल-02
➤ टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष दाउदपुर एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












