सीतामढ़ी जिले में जन समस्याओं के त्वरित समाधान एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनता दरबार कार्यक्रम को नए स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत प्रखंड, अंचल, अनुमंडल तथा जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे तौर पर जोड़े जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित परिवादियों ने अपने आवेदन के माध्यम से विभिन्न समस्याएं रखीं। प्राप्त आवेदनों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विधिसम्मत एवं नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, अर्जित भूमि मुआवजा भुगतान, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, विकलांगता पेंशन, अतिक्रमण, वृद्धावस्था पेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, नल-जल, नाली निर्माण, विद्युत, एवं स्वास्थ्य संबंधी कुल विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
जनता दरबार के साथ-साथ आज जिलाधिकारी द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलों की भी सुनवाई की गई। इस प्रक्रिया में कुल 14 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 07 मामलों पर आदेश पारित किए गए।











