बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज शिक्षा विभाग, सीतामढ़ी के तत्वावधान में बाजपट्टी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनगांव दक्षिणी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने मिलकर “100% मतदान” के संदेश के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण किया। सभी उपस्थित व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। विद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) आयुष कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी समरेंद्र नारायण वर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) आयुष कुमार ने कहा —
मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह एक ज़िम्मेदारी भी है। जब हम सब मिलकर 100% मतदान का संकल्प लेते हैं, तो हम लोकतंत्र को और मजबूत बनाते हैं। शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी एक जागरूक मतदाता बने और अपने परिवार एवं समाज को मतदान के प्रति प्रेरित करे।”












