यूनानी चिकित्सा से रोगियों का ईलाज सर्वोत्तम पद्धति से किया जाता है-डॉ फैसल महमूद
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखण्ड के इस्लामिया महबूबिया मदरसा करबला में डॉ फैसल महमूद के नेतृत्व में यूनानी हिजामा जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन की अध्यक्षता डॉक्टर फैसल महमूद ने किया। यूनानी हिजामा जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन में बुद्धिजीवीयो के साथ साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. महमूद हसन अंसारी एवं मुख्य अतिथि डॉ. हारून शैलेन्द्र के द्वारा फीता काट कर विधिवत तरीके से संयुक्त रूप से किया गया। प्रो कमर प्रवेज
ने यूनानी हिजामा चिकित्सा के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए लोगो से अपील किया कि यूनानी चिकित्सा अपनाए।
डॉ. मिसबहुद्दीन साहब ने यूनानी मेडिसिन के महत्व पर व्याख्यान देते हुए कहा कि इस दवा की खूबी है कि बीमारी को जड़ से मिटा देता है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के बिहार प्रदेश स्वास्थ संरक्षण प्रमुख डॉ फैसल महमूद
ने यूनानी पेन मैनेजमेंट व हिजामा चिकित्सा के लाभ के बारे बताते हुए यूनानी पद्धति से ईलाज कराने के लिए लोगों को जागरूक किया। डॉ फैसल ने कहा की यूनानी चिकित्सा सर्वोत्तम है। इस कार्यक्रम में डाक्टर अब्दुल करीम, डॉक्टर राजू कुमार,डॉक्टर दिलीप यादव, डॉक्टर अमित कुमार पाण्डेय ,डाक्टर नायब हुसैन
डॉक्टर अमीर हुसैन
ई. नवाब साहेब, गुफ़रान अंसारी साहब, शादाब अंसारी, ज़ाबिउल्लाह अंसारी, शौकत हाफिज , एडवोकेट नस्रुल्लाह, ज़हीरुल हक, फ़ैयाज़, सुल्तान अहमद, हाफिज शौकत और मदरसा के शिक्षक और बच्चे और बुद्धिजीवीगण मौजूद थे। स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया और हिजामा का लाइव भी देखा कर लोगो को जागरूक किया गया।
डॉ फैसल महमूद ने कार्यक्रम में शामिल सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।












