खुद भी करेंगे मतदान लोगों को भी करेंगे जागरूक
- जीविका दीदियों ने लिया मतदान का संकल्प
गोपालगंज.
जिला स्वीप कोषांग के पहल पर जीविका की ओर से भी लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 6 नवंबर को सबसे पहले मतदान करने का शपथ जीविका दीदियां ले रही है. साथ ही अपने क्षेत्र के महिला व पुरुष वोटरों को जागरुक भी कर रही है. बुधवार को पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव में कृष्ण जीविका समूह की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दो दर्जन से अधिक जीविका दिदियां शामिल हुई. मतदान के लिए शपथ लिया इसके बाद अपने-अपने गांव में घूम कर महिला व पुरुषों को वोट करने के प्रति जागरूक किया. वहीं दर्जनों जीविका समूह की ओर से शाम में दीपोत्सव मनाया गया. प्रखंड के जीविका कार्यालय पर भी दीपोत्सव का आयोजन किया गया..












