*हम भारत के नागरिक…….अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे *
- भोरे विधान सभा में जीविका ने अभियान चालकर मतदाताओं को दिलाया शपथ
गोपालगंज. गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
“हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”
यह शपथ भोरे विधानसभा क्षेत्र के भोरे प्रखंड के छठियांव में दो दर्जन से अधिक महिलाएं ले रही थी. मौका था जीविका की ओर से चलाए गए मतदाता जागरूकता अभियान का. बता दे कि आगामी 6 नवंबर को विधानसभा का चुनाव है. मतदान अधिक से अधिक हो, इसको लेकर स्वीप कोषांग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में छथियांव में गायत्री जीविका समूह के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. जिसमें महिलाओं को मतदान का शपथ दिलाया गया.












