जनसुराज में टिकट विवाद से फूटा बगावत का ज्वालामुखी: ज्योति जयंती ने बनाई नई पार्टी — “राष्ट्रीय महिला मुक्ति मोर्चा” का हुआ गठन
/गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव 2050 का चुनावी बिगुल बजते ही प्रदेश की राजनीति में खींचतान, टिकट बंटवारे और गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। सभी दलों में जातिवाद, परिवारवाद और भाई-भतीजावाद की मार से संगठन असंतुलित नजर आ रहे हैं। किसी भी दल ने अब तक अपने उम्मीदवारों की स्पष्ट घोषणा नहीं की है, जिससे मतदाताओं के बीच भ्रम और ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
इसी बीच जनसुराज पार्टी में भी असंतोष खुलकर सामने आया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर पुराने साथियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए गोपालगंज जिला महिला अध्यक्ष ज्योति जयंती ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है।

सूत्रों के अनुसार, टिकट न मिलने से नाराज ज्योति जयंती ने साई इंटरनेशनल स्कूल परिसर में महिलाओं की एक बड़ी बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने कहा कि “महिला भागीदारी, सशक्तिकरण और स्वाभिमान की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सिर्फ टिकट का नहीं, सम्मान का सवाल है।”
बैठक में कई प्रमुख सामाजिक चेहरे मौजूद रहे, जिनमें डॉ. जैनेंद्र कुमार शुक्ला प्रभात (संस्थापक अध्यक्ष, शिवराजपुर भोरे एवं शिक्षामित्र समाजसेवी), विजय कुमार राम अमन (जनसुराज पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं संत रविदास चेतना मंच के जिला प्रभारी) प्रमुख थे।
बैठक में सर्वसम्मति से एक नई राजनीतिक पार्टी “राष्ट्रीय महिला मुक्ति मोर्चा” के गठन की घोषणा की गई।
ज्योति जयंती को इस मोर्चे की राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष चुना गया।
डॉ. जैनेंद्र कुमार शुक्ला प्रभात को संरक्षक मंडल संयोजक तथा
विजय कुमार राम अमन को संस्थापक संरक्षक सदस्य मनोनीत किया गया।
यह संगठन राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के अधिकार, सम्मान और राजनीतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कार्य करेगा।
मोर्चा पंचायती राज से लेकर विधानसभा और संसद तक “आधी आबादी को पूरा अधिकार” दिलाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगा।
बैठक में चंदा देवी, रजिया खातून, उषा देवी, कैलाशपति देवी, हृदया देवी, क्षेमा बेबी, जानकी पटेल समेत अनेक महिलाओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुक्ला प्रभात ने किया और अंत में सबने महिलाओं की राजनीतिक एकता और स्वाभिमान के लिए संगठित होकर संघर्ष का संकल्प लिया।












