आज सारण जिले के सोनपुर स्थित विश्व-प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उत्पादकों एवं विक्रेताओं से उनके उत्पादों के निर्माण, विपणन एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
जीविका दीदियों ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत प्राप्त सहायता राशि से शुरू किए गए स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया। निरीक्षण के क्रम में जीविका दीदियों व अन्य लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक भी प्रदान किए।
सोनपुर मेला हमारी प्राचीन परंपरा का प्रतीक तथा बिहार की पहचान है, साथ ही यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का आधार भी है।












