सीतामढ़ी महिला थाना में रिश्वतखोरी की शिकायत पर विजिलेंस का छापा, अपर थानाध्यक्ष रचिता भारती फरार
डॉ.राहुल कुमार द्विवेदी, बिहार संपादक।
महिला थाना में व्याप्त रिश्वतखोरी का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगरानी (विजिलेंस) टीम ने महिला थाना में तैनात एक होमगार्ड जवान को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में अफरा-तफरी और हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पीड़िता द्वारा महिला थाना में दर्ज कराए गए मामले में मदद करने, कार्रवाई को अपने पक्ष में मोड़ने और शीघ्र निपटारा कराने के नाम पर अपर थानाध्यक्ष रचिता भारती के दबाव में होमगार्ड जवान के द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। पीड़िता द्वारा रिश्वत की मांग से तंग आकर इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की गई। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद विजिलेंस टीम ने पूरी रणनीति के तहत जाल बिछाया। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार पीड़िता को रिश्वत की राशि के साथ महिला थाना भेजा गया। जैसे ही होमगार्ड जवान ने पीड़िता से 15 हजार रुपये की रिश्वत ली, उसी समय विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। रिश्वत की रकम भी आरोपी जवान के पास से बरामद कर ली गई। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष रचिता भारती, जो इस मामले में संदेह के घेरे में बताई जा रही हैं, कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गईं। बताया जा रहा है कि जैसे ही विजिलेंस टीम थाना परिसर में पहुंची, अपर थानाध्यक्ष वहां से निकल गईं।
विजिलेंस टीम ने अपर थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए महिला थाना परिसर, आसपास के क्षेत्र तथा संभावित ठिकानों पर करीब दो घंटे तक सघन छापेमारी की, लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इसके बाद टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए लौट गई। फरार अपर थानाध्यक्ष की तलाश लगातार जारी है और उनके खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। महिला थाना जैसे संवेदनशील और पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए बनाए गए संस्थान में रिश्वतखोरी का खुलासा होने से आम लोगों में आक्रोश और निराशा दोनों देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि जहां महिलाओं को न्याय और सुरक्षा मिलनी चाहिए, वहीं यदि रिश्वत मांगी जाए तो यह बेहद शर्मनाक है। सूत्रों की मानें तो विजिलेंस टीम इस मामले में आगे भी गहन जांच करेगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस रिश्वतखोरी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। महिला थाना से जुड़े पुराने मामलों की भी जांच की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार होमगार्ड जवान से पूछताछ जारी है, जबकि फरार अपर थानाध्यक्ष रचिता भारती की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस पूरे मामले ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गया है।











