गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं वीडियो वैन
गोपालगंज.
6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पटना से आई दो वीडियो वैन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं।

वीडियो वैन के माध्यम से मतदान से जुड़ी अपीलें, संदेश और लघु फिल्में दिखाकर लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। मंगलवार को भी इन वैनों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में पहुंचकर कार्यक्रमों का प्रसारण किया और मतदाताओं से 6 नवंबर को निर्भीक, निष्पक्ष और उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की।
जिले के बैकुंठपुर, बरौली और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक वीडियो वैन तैनात की गई है, जबकि कुचायकोट, भोरे और हथुआ क्षेत्रों के लिए दूसरी वीडियो वैन प्रचार-प्रसार कर रही है।












