बड़हरिया प्रखंड के शिक्षक पुत्र विक्की कुमार की गोपालगंज में अपराधियों ने चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारा
मृतक के घर मनहूस खबर मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम
बड़हरिया से परमानंद पांडे की रिपोर्ट
बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नासिर छपरा में पदस्थापित शिक्षक धर्मेंद्र शाह के पुत्र विक्की कुमार को गोपालगंज जिला के कविलसपुर तुर्कहा नहर सड़क पर स्थित मुर्गा फार्म के पास अपराधियों ने चाकू से गोद कर गत रविवार की हत्या कर दिया । मृतक विक्की कुमार की मौत की मनहूस खबर जैसे ही मृतक के गांव माधोपुर में परिजनों को मिली दहाड़ मार कर रोने लगे। माधोपुर गांव मे मातम पसर गया। मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्की कुमार अपने गांव के ही दोस्त नीतीश कुमार के साथ गत रविवार की रात गोपालगंज जिला के सुप्रसिद्ध थावे स्थित दुर्गा मंदिर मे दशहरा में माता दुर्गा की पूजा और दर्शन करने मोटर साइकिल से जा रहा था। विक्की अपने दोस्त के साथ जैसे ही गोपालगंज जिला कबिलासपुर से तुरकहां जाने वाली नहर सड़क पर रात करीब 8 बजे के लगभग मुर्गी फार्म के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बिक्की कुमार की मोटर साइकिल आगे से घेर कर रोक कर लूट पाट करने लगे जिसका विरोध विक्की कुमार ने किया तो अपराधियों ने विक्की को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारा दिया। मृतक सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी सरकारी शिक्षक धर्मेंद्र साह के एकलौता पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है। मृतक के शिक्षक पिता धर्मेंद्र साह ने रोते हुए घटना के बारे में बताया की गत रविवार की रात खाना खा कर विक्की कुमार करीब 8:00 बजे घर से थावे दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए निकला था। उन्होंने बताया कि विक्की के साथ उसका दोस्त माधोपुर पश्चिम टोला निवासी विनोद मांझी के पुत्र नीतीश कुमार भी था। उन्होंने बताया की विक्की कुमार और उसके दोस्त नीतीश कुमार जब गोपालगंज जिला के नगर सड़क पर कबिलासपुर तुरकहा के बीच मुर्गी फार्म के पास पहुंचे तो वहां पर अज्ञात अपराधियों ने मोटर साइकिल आगे से घेर कर विक्की कुमार के साथ मारपीट करते हुए रुपया और मोबाइल लूटने लगे जिसका विरोध विक्की कुमार ने किया तो अपराधियों ने विक्की कुमार को ताबड़तोड़ चाकू से 25 से 30 बार वार कर चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के साथ जाने वाला मृतक विक्की कुमार का दोस्त नीतीश कुमार ने बताया कि घर से थावे नहर के रास्ते दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उन्हें पड़कर मोबाइल तथा पैसा छीनने का प्रयास किया विरोध पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया जिससे विक्की की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। नीतीश कुमार ने बताया में किसी तरह जान बचाकर भाग तथा गांव में जाकर हल्ला किया और 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वही विक्की के दोस्त नीतीश कुमार को थावे थाना के द्वारा हिरासत मे लेकर कर कड़ी सुरक्षा के बीच कड़ाई से पूछ ताछ की जा रही है। इधर मृतक विक्की कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक विक्की की मां बार बार रोते हुए बेहोश हो जा रही है। संगे संबंधी परिजन को ढांढ़स दे रहे है। घटना की सूचना मिलने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र पंडित, जिला परिषद सोनू उर्फ सेराज, शिक्षक गुफरान अहमद , अनिल कुमार मांझी,विनय कुमार, सिराजुद्दीन अहमद , डॉ उपेन्द्र कुमार सुरेन्द्र कुमार , देवनन्दन राम आदि लोगों ने शिक्षक धर्मेंद्र के घर पहुंच कर सांत्वना दे रहे है।












