देसी लोडेड कट्टा व कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
बेतिया. मनुआपुल थाना की पुलिस ने छापेमारी कर देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया छानबीन के दौरान उक्त शातिर पूर्व हत्यारोपित निकला है. पुलिस ने उसके पास से लोडेड कट्टा व कारतूस के अलावा ई रिक्शा भी जब्त किया गया है. सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया बिशुनपुर निवासी हसमत अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास व घर से दो देसी कट्टा, चार कारतूस व एक ई रिक्शा बरामद किया गया है. हसमत अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2023 में उसके खिलाफ मनुआपुल थाना में हत्या व नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. पूछताछ के बाद पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज दी है. एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार की शाम मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग के ई-रिक्शा से योगापट्टी से तुनिया की ओर जाने वाली रोड में अवैध हथियार लेकर जा रहा है तथा अपने घर पर भी अवैध हथियार छिपाकर रखता है. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम चमैनिया पुल के समीप वाहन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान योगापट्टी की ओर से आ रहे लाल रंग के ई रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई तो उसके सीट के नीचे छिपाकर रखा गया लोडेड देशी कट्टा व तीन कारतूस बरामद हुआ. ई रिक्शा के चालक के निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी की गई. घर के छज्जे पर प्लास्टिक में छिपा कर रखे गए एक देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसे पुलिस जब्त कर ली. छापेमारी टीम में मनुआपुल पुलिस के साथ तकनीकी शाखा की पुलिस भी शामिल रही.












